पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत बोले
प्रदेश में 127 पुलों और 121 सड़कों का निर्माण पीएमजीएसवाई के तहत
कर्णप्रयाग (चमोली)। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में सड़कों का निर्माण की रफ्तार में तेजी आई है। रावत ने कहा कि सरकार के लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2022 तक प्रदेश का हर गांव सड़क से जोड़ने के प्रयास हो रहे हैं।
मंगलवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग पहुंचे राजपाल सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में पीएमजीएसवाई के फेज-2 के तहत 1052 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। यही नहीं बिना पुलों के लंबे समय से लंबित पड़ी सड़कों पर 330 करोड़ से 127 पुलों का निर्माण किया जा रहा है। रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते खराब हुई अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार का बजट संजीवनी का काम करेगा। कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को त्रिवेंद्र सरकार जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है। जिससे साफ है वर्ष 2022 में प्रदेश में भाजपा की वापसी होगी। इससे पूर्व रावत ने यहां पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर पीएमजीएसवाई (लोनिवि) के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल, पीएमजीएसवाई (आरडब्लूडी) के ईई प्रमोद गंगाड़ी, अधिशासी अभियंता पी.लाल, अवर अभियंता हुकुम सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल नेगी, युवा मोर्चा के सुनील गुसाईं सहित कई लोग मौजूद थे।