गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मोली हडुंग में अवकाश न होने के बाद भी दो दिनों तक अध्यापकों के न पहुंचने के कारण विद्यालय में पठन पाठन नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने मंगलवार को एक ज्ञापन मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को दिया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से इस पूरे प्रकरण की जांच किये जाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान व्यारा वृजलाल और एसएमसी अध्यक्ष पवित्रा देवी का आरोप है कि 16 नवम्बर तथा 20 नवम्बर को विद्यालय में अवकाश न होने के बावजूद भी शिक्षक विद्यालय में नहीं आये जबकि छात्र नित्य की भांति विद्यालय पहुंचे थे। विद्यालय बंद होने के कारण छात्र बैरंग ही वापस लौट आये। ग्राम प्रधान और एसएमसी अध्यक्ष का आरोप है कि अध्यापकों के इस गैर जिम्मेदाराना कार्य के कारण उनके पाल्यों का भविष्य चौपट हो रहा है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ज्ञापन में विरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, संदीप सिंह आदि के हस्ताक्षर है।