गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग और इसके अन्तर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का विजिट कर स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से पठन पाठन कराने के निर्देश दिए। डीएम ने हर ब्लॉक में दो-दो स्कूल टेकअप कर समग्र शिक्षा और अन्य योजनाओं से आदर्श स्कूल के रूप में तैयार करने को कहा। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के हिसाब से अध्यापकों की नियुक्ति(रेशनलाइजेशन)को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 10 दिन में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 94.63 व इंटरमीडिएट में 90.26 रहा। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद चमोली प्रदेश में पांचवें स्थान और इंटर में तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक में पांच से कम छात्र संख्या के 155 विद्यालय व उच्च प्राथमिक में 21 विद्यालय हैं। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल एक राष्ट्र एक छात्र पहचान के अन्तर्गत छात्रों की अपार आईडी बनने में राज्य स्तर पर जनपद चमोली प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद के 91 प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बन गई है। इस दौरान परियोजना निदेशक आनन्द सिंह समेते खण्ड शिक्षाअधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।