बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम को विकसित करने की योजना को लेकर गुरूवार को जोशीमठ तहसील प्रशासन और निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान यहां टीम ने धाम में प्रस्तावित आस्था पथ के निर्माण से प्रभावित होने वाली संपतियों और भूमि का जायजा लिया।
गुरूवार को बर्फवारी के बीच उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में टीम बदरीनाथ धाम पहुंची। जहां मास्टर प्लान के अनुसार होने वाले निर्माण कार्यों के लिये चयनित भूमि और प्रभावित होने वाली संपत्तियों का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के अनुसार केदारनाथ धाम की तर्ज पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिये बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्य किये जाने हैं। जिससे धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को मंदिर दर्शन के लिये दिक्कतों का सामान ना करना पड़े। जिसके लिये प्रस्तावित आस्था पथ का निर्माण किया जाना है। जिसे लेकर धाम में प्रभावित होने वाली परिसंपतियों और भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। कहा कि योजना के अनुसार मास्टर प्लान से धाम में हक-हकूकधारियों और व्यवसायियों के भवन व दुकानों का भी निर्माण किया जाना है। जिसके लिये निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान बीआरओ के कपिल शर्मा के साथ लोनिवि और निर्माण कार्य करने वाले अभियंता भी मौजूद थे