पुलिस ने किया केंपटी फाल से गिरफ्तार
ऋषिकेश। ऋषिकेश की एक फर्म का ड्राइवर अपने दुकान के मालिक के चार लाख अस्सी हजार रुपये लेकर फरार हो गया। जिसको सोमवार को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चालक के पास से एक मोबाइल और कुछ नगदी बरामद हुआ है।
मामले के अनुसार बीती दस अप्रैल को गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि वह एक फर्म का मालिक है जो कि क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर के नाम से गोविंद नगर ऋषिकेश में स्थित है। उसके पास एक एक ड्राइवर सतीश चंद तायल नौकरी करता है। जो कि फर्म की गाड़ी में सामान को लेने जाने का रखा गया है। ड्राइवर सतीश चंद को सात अप्रैल को सामान लाने के लिए चारलाख अस्सी हजार रुपये दिये गये। वह सामान लेने के लिए वाहन के साथ पंजाब चला गया जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है और उसका मोबाइल फोन भी स्वीच आफ है। जिस गाड़ी को चालक ले गया था उसे जीपीआरएस के अंबाला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक करके दूसरी चाबी से प्राप्त कर ली है परंतु ड्राइवर फरार ही है एवं गाड़ी से कोई भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मामला दर्ज कर पुलिस ने टीम गठित कर सतीश चंद तायल को सत्कार लॉज के पास, केंपटी फॉल, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया गया। ओर उसके पास से 4,19,500 नकद ओर एक मोबाइल फोन रियल मी कंपनी का बरामद भी कर लिया गया है।