गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चमोली जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जिला है। बार-बार आने वाली आपदाओं से यहां के लोग सबसे अधिक प्रभावित होते है उनकी हर संभव सहायता करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण लोगों की आर्थिकी काफी हद तक नीचे गिरी है जिसको ठीक करने के लिए स्वयं सहायता समूहों, मनरेगा, एलआरएम के माध्यम से कार्य योजना तैयार कर लोगों को रोजगार मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे ताकि लोगों की आर्थिकी में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह के कोरोना की तीसरी लहर की संभवना व्यक्त की जा रही है उससे निपटने के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में समूचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी जनपद में आये उन्हें कम ही दिन हो रहे है जैसे-जैसे उन्हें लोगों की ओर से फीडबैक मिलता रहेगा उनके आशाओं के अनुरूप भी कार्य किये जायेगे यह उनका प्रयास रहेगा। बदरीनाथ धाम की यात्रा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब की श्रद्धालुओं के लिए धाम के यात्रा शुरू की जायेगी सरकार की गाइड लाइन का पालन करवाते हुए यात्रा को सुगम और सुरक्षित किये जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ को मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों को त्वरित गति से संचालित करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।