कर्णप्रयाग (चमोली)। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर पिछले एक माह से चल रहे मां पाथावानंदा क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पंवार क्लब डांगीधार एवं रॉयल गढ़वाल गैड की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
शंखनाद ग्रुप के अध्यक्ष पंकज गैडी ने बताया की पहले सेमीफाइनल मुकाबले में निर्धारित 15 ओवरों के मैच में डांगीधार ने पांच विकेट खोकर 265 रनों का लक्ष्य नगर पंचायत की टीम को दिया। जिसमें नगर पंचायत की टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 241रन ही बना पायी, जिसमें पीयूष 88 और कुलदीप ने सात रनों का योगदान दिया। डांगिधार की तरफ से आदित्य और गर्वित ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल गढ़वाल गैड ने विराट क्लब गांवली के बीच हुए मैच में गांवली की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए जिसमें जतिन 57 और विशाल ने 35 रनों का योगदान दिया। गैड के वाजिद अली और कुणाल ने 2-2विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए गैड की टीम ने छह विकेट खोकर 12वें ओवर में ही जीत प्राप्त कर ली। जिसमें कुणाल 125 और नीटू ने 28 रनों का योगदान दिया। विराट के राजी तीन विकेट लेने वाले सफल गेंदबाज रहे। कुणाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।