रुद्रपुर। हत्या के मामले में चार महीने से फरार चल रहे 55 हजार के तीन इनामी आरोपियों को उधमसिंह जिले की किच्छा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। हालांकि इस बार वे पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने तीनों बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा रुद्रपुर निवासी नत्थू शर्मा ने अगस्त माह में किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की दहेज के लिए ससुरालियों ने हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पति समेत सास ससुर और चार भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।
पुलिस ने मामले में पति समेत सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन भाई हेमंत राज, रोहित और अमित शर्मा फरार चल रहे थे। एसएसपी ने तीनों आरोपियों पर क्रमश 20-20 हजार और एक भाई पर 15 हजार का इनाम की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। कल देर शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा दिया है।