गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय सुया में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने यथाशीघ्र विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग की ताकि छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान न हो।
जूनियर हाईस्कूल सुया के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोबन सिंह और प्राथमिक विद्यालय सुया के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि जूनियर हाईस्कूल सुया में वर्तमान समय में 15 बच्चे अध्ययनरत है जिसमें से चार छात्र अनुसूचित जाति है मानकों के अनुसार यहां पर पांच अध्यापकों की तैनाती होनी चाहिए थी जबकि विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है, वहीं प्राथमिक विद्यालय में 22 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत है जिसमें पांच छात्र अनुसूचित जाति है। यहां पर भी मानकों के अनुसार तीन शिक्षक होने चाहिए थे लेकिन एक मात्र शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है। ऐसे में जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उनका कहना है कि जूनियर हाईस्कूल विकास खंड देवाल का एक मात्र मॉडल स्कूल भी है। और मॉडल स्कूल की दुर्दशा बता रही है कि सरकार शिक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से तत्काल विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सोबन सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, गजे सिंह बिष्ट, मदन मिश्रा, गीता बिष्ट, वीर सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।