गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी के कोटेश्वर व बणद्वारा गांव के ग्रामीणों ने बैरागना-कोटेश्वर पुल निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मामले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों ने विरोध कर रहे ग्रामीणों पर खेती के लिये अवंटितह पट्टे की भूमि पर पक्का निर्माण कर निर्माण कार्य में व्यवधान करने की बात कही है।
ग्राम प्रधान बणद्वारा सरोजनी देवी, हरेंन्द्र सिंह, जानकी देवी का कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा खेती के आवंटित पट्टे की भूमि पर भवन निर्माण कर पुल निर्माण में बाधा डाली जा रही है। जबकि पुल निर्माण न होने के चलते कोटेश्वर और बणद्वारा के ग्रामीणों को यातायात सुविधा के लिये करीब 5 किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है। ऐसे में कई बीमार और गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय पहुंचाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने मामले में सहानुभूमि पूर्व विचार करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। इस मौके पर सरस्वती देवी, विनीता देवी, बसन्ती देवी, देवेश्वरी देवी, माहेश्वरी देवी, पुष्कर सिंह, मन्दोदरी देवी आदि मौजूद थे।