-अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नहीं माने ग्रामीण
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के चांदनीखाल और रडुवा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर गुरूवार को पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। लोनिवि तथा प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। सुबह से ही इस मार्ग पर वाहन न चलने के कारण क्षेत्रीय जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने के लिए लोगों को पोखरी-कर्णप्रयाग होते हुए आवाजाही करनी पड़ी।
ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह और अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि चांदनीखाल से रडुवा गांव तक के लिए सड़क मार्ग स्वीकृत किया गया है। तीन बार मार्ग की कटिंग के लिए सर्वे के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है लेकिन वर्तमान तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बीते दो साल से कई बार ग्रामीण इस मामले को तहसील दिवस के साथ ही अन्य मौकों पर उठा चुके हे लेकिन विभाग है कि कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को चक्का जाम के लिए विवश होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव तक सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को दो किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना पड़ रहा है। जाम लगने के बाद मौके पर पहुंचे लोनिवि के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर जल्द ही सड़क कटिंग का कार्य शुरू किये जाने का आश्वासन दिया है, वहीं दूसरी ओर नायब तहसीलदार हरीश चंद्र पांडे और थानाध्यक्ष दिलबर कंडारी ने ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद भी ग्रामीण धरना देते रहे। इस अवसर पर इन्द्र प्रकाश रड़वाल, दिनेश रड़वाल, ग्राम प्रधान रडुवा प्रदीप सिंह, देवेन्द्र बर्त्वाल, बिनीता देवी, दिनेश्वरी देवी, मोहन बर्त्वाल, पुष्कर सिंह बर्त्वाल, तेजपाल भट्ट आदि मौजूद थे।