देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कोटेडा गांव को सड़क के जोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने देवाल ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर क्रमिक धरना शुरू कर दिया तथा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर सोबन राम बैंड से कोटेडा को सड़क से जोड़ने की मांग उठाई।

कोटेडा के सरपंच अशोक कुमार, युवक मंगल दल अध्यक्ष पूरन राम,  ममंद अध्यक्ष इन्द्रा देवी ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत वर्ष 2016-17 में कोटेडा गांव के लिए साढ़े तीन किलोमीटर सड़क स्वीकृति मिली है। कार्यदायी संस्था ने चौड को जाने वाली रोड के किलोमीटर तीन से सड़क निर्माण शुरू किया जिसका की कोटेडा गांव को लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण पिछले लम्बे समय से सोबनराम बैंड से जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय से होते हुए कोटीपार तक सड़क बनाने मांग के लिए के लिए आंदोलित है, लेकिन शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मांग के लिए ग्रामीण कई बार तहसील थराली और देवाल में धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। उसके बाद भी समस्याएं का हल नहीं निकला जा रहा है, ग्रामीणों ने कहा जब तक उनकी न्योचित मांग नहीं मानी जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में  पूर्व प्रधान खड़क राम, राधा, दीपा, पुष्पा, देवकी, हिरूली, विमला, सुरमा देवी, भवानी राम, गोपाल राम, जशवंत राम, खड़क, हरीश राम, प्रताप, जगदीश, किशन, मनोज, नरेंद्र आदि मौजूद थे।    

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!