पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बंदर और लंगूरों के आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।
प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, हर्षवर्धन चैहान, प्रदीप बत्र्वाल, विनोद लाल, मुकेश नेगी, सन्तोष नेगी व नरेंद्र रावत का कहना है कि ब्लॉक में कोरोना संकट के चलते बड़ी संख्या में युवा मैदानी इलाकों से गावों में लौटे हैं। जो सब्जी उत्पादन का कार्य करने इच्छुक हैं। लेकिन ब्लॉक के गांवों में बंदर और लंगूरों का आतंक देख युवाओं को कार्य के सफल होने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। बताया कि यहां बड़ी संख्या में लंगूर और बंदर आबादी क्षेत्र में घूम रहे हैं। जो खाने की तलाश में खेतों के साथ अब घरों के भीतर भी घुस रहे हैं। वहीं पैदल आवाजाही कर रहे लोगों पर भोजन की चाह में झपटा मा रहे है। जिससे यहां लोगों में दहशत बनी हुई है। कहा कि नगर पंचायत की ओर से जहां पोखरी में बंदर पकड़े का कार्य किया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई है।