गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों का बस स्टेंड खैनुरी में सोमवार को भी क्रमिक अनशन रहा जारी। इस दौरान क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
दशोली विकासखंड के खैनुरी गांव के ग्रामीणों का खैनुरी बस स्टेंड पर सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर पांचवे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण न किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। कहा कि ग्रामीण विगत चार साल से सड़क सुधारीकरण की मांग करते आ रहे हैं जिसको लेकर कई बार शासन प्रशासन व विभाग को लिखित व मौखिक रुप से पत्राचार किया गया है बावजूद आज भी स्थिति जस की तस बनी है जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश बना है। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में सोबत सिंह,गौरव कुमार, जयप्रकाश, सैन सिंह, लक्ष्मण सिंह, सहित कई ग्रामीण शामिल थे।