गोपेश्वर (चमोली)। पहाड़ों में सार्वजनिक आयोजनों में बढते शराब के चलन को रोकने के लिये महिलाओं की ओर से गांवों में मुहीम चलाई जा रही है। इसी क्रम में चमोली जिले की दूरस्थ निजमुला घाटी के गांव पाणा ईराणी की महिला मंगल दल की ओर से गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान शराब पीने-पिलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
महिला मंगल दल पाणा-ईराणी की ओर से शनिवार को गांव में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सार्वजनिक कार्यां में शराब के चलन से हो रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें महिलाओं ने एक स्वर में सार्वजनिक कार्यों में शराब बंदी के प्रस्ताव पर सहमति जताई। महिलाओं ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर महिलाएं उक्त व्यक्ति अथवा परिवार का सामाजिक बहिष्कार करेंगी साथ ही उन पर आर्थिक दंड भी आरोपित किया जाएगा। ग्राम प्रधान कलावती देवी और महिला मंगल दल अध्यक्ष सरस्वती देवी का कहना है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के चलन से युवा पीढी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है, वहीं शराब के चलते गांव को सौहार्द भी खत्म हो रहा है। जिसके चलते महिलाओं की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इस मौके पर मीना देवी, मथुरा देवी, मंजू देवी, गंगा देवी, कमला देवी, भागा देवी और देवकी देवी आदि मौजूद थे।