गोपेश्वर (चमोली)। अयोध्या में संपन्न हुए भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और अधिनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन अखंड रामायण और सुंदरकांड का पाठ किया। व्यापार सभा जोशीमठ के सौजन्य भगवान राम तथा राम परिवार की शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा जोशीमठ बाजार भ्रमण के बाद नृसिह मंदिर पहुंची। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया है तथा रात्रि में बहुरंगी लाइटों से मंदिर प्रकाशमान रहा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दीपोत्सव, स्वच्छता, भजन-कीर्तन, लाईव प्रसारण का आह्वान किया है, वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रमों के लिए आदेश जारी किये हुए है। जोशीमठ मारवाड़ी से शुरू हुई भगवान राम परिवार की शोभायात्रा यात्रा बाजार होते हुए नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची। शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पुरूष शामिल हुए। शोभा यात्रा का समापन नृसिंह मंदिर परिसर में हुआ। इस अवसर पर सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, राजेश नंबूदरी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, दीपक नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत आदि मौजूद थे।
इधर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, त्रियुगीनारायण मंदिर, सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में अखंड रामायण,सुंदर कांड भजन-कीर्तन एवं विशेष पूजा अर्चना की गयी है।