गोपेश्वर/पोखरी/देवाल (चमोली)। अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को जहां पूरा देश राममय बना हुआ है वहीं चमोली जिले के गांवों से लेकर शहर के हर कोने में भक्तों ने कीर्तन-भजन समेत भक्तिमय गीत संगीत का आयोजन भी किया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य बस स्टेशन पर संयुक्त रामलीला मंच की ओर से भक्तिमय गीत संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के साथ ही लोक गायको ने भी अपने भक्तिमय गीतों से भक्तों को झुमने पर मजबूर किया, वहीं गोपीनाथ मंदिर समेत चमोली जिला मुख्यालय के मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन के साथ ही भंडारे भी लगाये गये जिसमें लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
जिले के जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, देवाल, गैरसैण, थराली, नारायणबगड समेत अनेक स्थानों पर मंदिरों में रातभर भजन कीर्तन के साथ ही रामायण का पाठ भी किया गया। जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर राम की झांकियां भी निकाली गई।