-शिविरात्रि के पर्व पर भक्तों ने पिंडर नदी में लगायी आस्था की डुबकी
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में शिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार से तीन दिवसीय देवाल कौथिक का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ शुरूआत हो गई है। इस मौके पर शिव भक्तों ने कैल पिंडर नदी में आस्था की डुबकी लगाई और शिव मंदिर देवाल में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा देवाल मेला पैराणिक है। मेले भाईचारा औरसंस्कृति के द्योतक है। उन्होंने इस मौके पर टैक्सी स्टैंड के विस्तार की घोषणा भी की। मेले के उद्घाटन के अवसर पर हिमालयन पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय उलंगर, महिला मंगल दल कैल, हाटकल्याणी पूर्णा, फल्दियागाव ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष लखन रावत, महामंत्री तेजपाल रावत, युगराज बसेड़ा, सचिव जितेन्द्र बिष्ट, उपाध्यक्ष लखपत सिंह, कमलेश पंत, भाजपा अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महावीर बिष्ट, जिपंस देवी जोशी, राकेश भारद्वाज, सुरेन्द्र बिष्ट, क्षेपंस प्रमोद मिश्रा, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, मंजू परिहार, हरेंद्र कोटड़ी, कमल गडिया, इन्द्र सिंह राणा, आलम बिष्ट, गणेश मिश्रा आदि मौजूद थे।