गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में होम वोटिंग के लिए पहले निर्धारित की गई थी पर छूटे मतदाताओें को शुक्रवार को होम वोटिंग की तिथि निर्धारित की गई थी। शुक्रवार को छूटे हुए सात मतदाताओं में से एक ने मतदान किया जबकि छह मतदाता घर पर नहीं मिले।
बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में होम वोटिंग के दौरान छूटे हुए सात मतदाताओं की घर पर वोटिंग कराने के लिए शुक्रवार पांच जुलाई को दोबारा पोलिंग पार्टियां उनके घर-घर भेजी गई। रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि 85 साल से अधिक आयु के 114 वरिष्ठ नागरिक और 27 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 141 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। इसके तहत 29 जून को 134 मतदाताओं ने घर पर वोटिंग की। जबकि ग्राम विनगढ़, बमोथ, नीती-गमशाली, गनियाला और गोपेश्वर में सात मतदाता घर पर नही मिले थे। इन मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए शुक्रवार पांच जुलाई को दोबारा से पोलिंग पार्टियों को उनके घर-घर भेजा गया। दूसरे दिन एक मतदाता ने मतदान किया। अन्य छह मतदाता दूसरी बार भी घर पर नहीं मिले।