देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड में शुक्रवार की देर रात्रि को हो रही मूसलाधार बारिश से देवाल-खेता मोटर मार्ग सुयालकोट में लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क पर मलबा से बोल्डर आने शनिवार तड़के से बंद है। सड़क बंद और खुलने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है, वहीं थराली देवाल लोहाजंग वाण, देवाल घेस मोटर मार्ग में जगह-जगह जलभराव ओर मलवे अटी पडी है। सड़क में गड्ढे हो गए हैं। अन्य सम्पर्क मार्ग की भी खस्ताहाल है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रूप सिंह कुंवर ने बताया है कि सुयालकोट नामक स्थान दो वर्ष से भूस्खलन क्षेत्र है। थोड़ी सी बारिश में सड़क के ऊपरी भाग से मलवा और बोल्डर गिरने से बरसात में अधिकांश समय रोड बंद रहती है। रात्रि हुई बारिश से शनिवार की सुबह से सड़क बंद है। ग्रामीण दो किमी चढ़ाई पार कर सड़क के दूसरे छोर पर पहुंच रहे हैं। लोनिवि ने रोड खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई है। लेकिन लगातार आ रहे मलबे सड़क खुल रही फिर बंद हो जा रही है। स्थाई समाधान निकाला जाय।
इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश गुप्ता ने बताया कि सुयालकोट रोड पर बार-बार बोल्डर व मलबा आ जाने से बहुत दिक्कत हो रही है। जेसीबी मशीन रोड खोलने में जुटी है।