पीपलकोटी (चमोली)। अब जब बाजार सांय सात बजे तक खुलने लगे और और बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। ऐसे में व्यापारियों के साथ ही बाजारों तक पहुंचे लोगों की सुरक्षा के लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली के माध्यम से पीपलकोटी के व्यापारियों को आयुष सुरक्षा किट वितरित की गई।
व्यापार संघ पीपलकोटी के अध्यक्ष दीपक राणा ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व उन्होंने जिले के आयुर्वेदिक एवं यूनारी अधिकारी से अनुरोध किया था कि कोरोना से बचाव के लिए पीपलकोटी क्षेत्र के व्यापारियों को आयुष सुरक्षा किट उपलब्ध करवायी जाए जिस पर गुरूवार को विभाग की ओर से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मायापूर के फार्मासिस्ट गोविंद राणा ने पीपलकोटी पहुंच कर फ्रंट लाइन वर्कर व्यापारियों को आयुष सुरक्षा किट उपलब्ध करायी गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया आयुष सुरक्षा किट के उपयोग से शरीर में रोग से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक राणा, महामंत्री सुधीर हटवाल, राकेश जोशी, राकेश राणा आदि मौजूद थे।