जिले तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमी, राजनैतिक दलो, शिक्षकों, समाजसेवियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया शिरक्कत
गोपेश्वर (चमोली)। केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी मंगलवार 31 अक्टूबर सेवानिवृत्त हो रहे है। उनकी सेवानिवृत्ति से पूर्व सोमवार को एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के तमाम क्षेत्रों से जुडे लोगों ने पहुंचकर उन्हें दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सोमवार को प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग की सेवानिवृत्ति विदाई मिलन समारोह में आये लोगों ने उनके जिला मुख्यालय पर दो वर्ष के कार्याकाल की सराहना करते हुए उन्हे एक कुशल, मिलनसार, मृदु भाषी अधिकारी बताया। उनके पर्यावरण के क्षेत्र में किये कार्यों की भी सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि वे ऐसे अधिकारी थे जो हर समय आम जनता के लिए उपलब्ध रहने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार रहते थे। उनके कार्यकाल में जंगलों में आग लगने की घटना में भी काफी कमी आयी थी जो उनके कुशल नेतृत्व को दर्शाता है।
इस मौके पर डीएफओ इंद्रसिंह ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने जितना भी समय जिला मुख्यालय चमोली में सेवाकाल में बिताया है उस दौरान हर एक क्षेत्र से जड़े लोगों का उन्हें साथ मिला है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि एक मात्र वन विभाग पर्यावरण को बचाने के लिए काफी नहीं है जब तक की उसमें आमजन का सहयोग न हो। वनों को बचाने में हर एक व्यक्ति का प्रयास और सहयोग जरूरी है इसलिए उन्होंने समाज के हर वर्ग का सहयोग लेने का प्रयास किया और वे इस प्रयास में सफल भी रहे साथ ही सभी लोगों का उन्हें स्नेह मिला जिसका प्रतिफल यह है कि आज उनके सेवानिवृति के मिलन समारोह में हर क्षेत्र, हर वर्ग का व्यक्ति आया है। इससे बड़ी उपलब्धि उनकी हो कोई हो नहीं सकती है। उन्होंने अपने सफलतम कार्यकाल और यहां तक पहुंचने के पीछे अपने बड़े भाई, भाभी और पत्नि का सहयोग हर कदम पर होना बताया। उन्होंने इस मौके पर समाजसेवी सुनील नाथन बिष्ट और शिक्षिका जया चौधरी की भी काफी तारिफ करते हुए उनकी ओर से विभागीय कार्यों में किये सहयोग की सराहना भी की। इस मौके पर सर्वोदयी नेता मुराली लाल, पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, कांग्रेस महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा रावत, मीना तिवारी, बीके किरन, समाज सेवी सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, सुनील नाथन बिष्ट, जया चौधरी आदि मौजूद थे।