पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड को जिला मुख्यालय से जोडने वाले मोटर मार्ग पर सलना गांव के समीप बीते छह माह पूर्व हुए भूधंसाव का सुधारीकरण न किये जाने से आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने मंगलवार को भूधंसाव वाले हिस्से के समीप प्रदर्शन कर धरना दिया।

गौरतलब है कि गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर सलना गांव के निकट छह माह पूर्व धंसाव की हुआ था जिसकारण यहां पर वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानियां हो रही है। पीएमजीएसवाई की ओर से यहां पर बार-बार मिट्टी डाल कर वाहनों की आवाजाही करवायी जा रही है। लेकिन बार-बार सड़क के धसने के कारण यहां पर आवागमन जोखिम भरा बना हुआ है। इसी को लेकर मंगलवार को हापला घाटी के मसोली, गुडम, नैल, सिदेली, कुलेन्डू, नौली, कलसीर श्रीगढ के ग्रामीणों ने धंसाव क्षेत्र के पास पहुंच कर पीएमजीएसवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।

गुडम के ग्राम प्रधान सजनसिंह, मसोली के क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप बत्र्वाल का कहना है कि सड़क भूधंसाव को लेकर पीएमजीएसवाई पोखरी को कई बार लिखित और मौखिक रूप से कहा गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है सड़क की ऐसी स्थिति बनी हुई है कभी भी बहुत बडी दुर्घटना हो सकती है। यह सड़क क्षेत्र की मुख्य सड़क है जल्द समस्या समाधान नही होता है तो विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने सड़क भूधंसाव क्षेत्र में पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया और ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को लिखित रूप में एक माह में सड़क का सही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गुडम सजन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप बत्र्वाल, आयुष सिंह, सतीश सिंह प्रदीप सिंह, जगदीश नेगी, करन बत्र्वाल, सौरभ  बत्र्वाल, कृष्णा बत्र्वाल आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!