चमोली। शुक्रवार को मेला ग्राउंड पीपलकोटी में मेला अध्यक्ष अतुल साह की अध्यक्षता में 20 दिसंबर से लगने वाले बंड विकास आद्योगिक,पर्यटन,किसान एवं सांस्कृतिक मेला को भव्य रूप देने हेतु एक बैठक आहूत की गई साथ ही इस वर्ष 20 दिसंबर से लगे वाले मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया। मेला अध्यक्ष साह द्वारा बताया गया की पीपलकोटी के सेमलडाला खेल मैदान पर हर साल लगने वाले बंड विकास पर्यटन एव औद्योगिक विकास मेले को इस बार भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। बंड मेले की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुये साह ने कहा बंड मेले ने बेहद अल्प समय में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनायी है। सीमित संसाधनो के बाबजूद बंड मेला अपने उद्देश्यों को पूरा करता हुआ नजर आता है। बंड मेले में क्षेत्र के विकास, युवाओ को मंच देने से लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाती है। मेले में किसानों, पशुपालक, क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण की हरसंभव कोशिश की जाती है। उन्होंने बतलाया कि मेले को सफल संचालन हेतु वरिष्ठजनों मातृशक्ति युवाओं के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है जिस कारण आज मिला अपने ऊंचाइयों को छू रहा है।
आज हुई बैठक में बंड विकास संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, महामंत्री हरि दर्शन रावत, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बडवाल, विजय प्रसाद मलासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंहनेगी, नेगी,भूबन लाल साह, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, हरिबोधनी खत्री, अजय भंडारी,प्रदीप नेगी, सरिता राणा, संगीता नेगी, शैलेश नेगी ताजवर सिंह नेगी,गुलाब सिंह,मदन डंडारियाल,उषा देवी, कलावती देवी, जगदंबा प्रसाद हटवाल,अंकित रावत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। बैठक का संचालन मेला समिति के महामंत्री हरेंद्र सिंह पवार व हरीश पुरोहित द्वारा बारी-बारी से किया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें