गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कोठियालसैण स्थित क्राइस्ट अकादमी का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर उनकी क्षमता के अनुसार तमाम प्रतिभाऐं छिपी होती हैं आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें उचित मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारा जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रम प्रेरणादायक रहे और सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेकर स्वयं भी आगे आने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष विशप डात्र विमेंट निल्लई परमविल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए उन्हें बेहतर से बेहतर माहौल दिया जाए ताकि वे आगे चल कर देश, प्रदेश ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन करें। इस मौके पर छात्रों ने लोक गीत, लोक नृत्य के साथ ही शहीद भगत सिंह की जीवनी पर आधारित नाटक पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की पत्रिका क्राइस्ट बड्स के साथ ही शिक्षिका संगीता बिष्ट की कौमुदी काव्यांजलि का भी विमोचन किया गया। साथ ही गत वर्ष दसवीं की कक्षा में विशिष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नताशा सिंह, एआरटीओ ज्योतिशंकर मिश्रा, डा. शैली यादव, बीईओ पंकज उप्रेती, विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर एनसिता, प्रबंधक फादर अल्बर्ट आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें