गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा के पास सैकोट को जाने वाले मार्ग पर निर्मित शहीद विजय लाल लोहानी स्मृति द्वार जिसे हाईवे चौड़ीकरण के दौरान एनआईडीसीएल ने तोड़ दिया था को पुनः बनाये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय मानवाधिकार चमोली की ओर से डीएम को ज्ञापन दिया गया है।
भारतीय मानवाधिकार चमोली के अध्यक्ष जसवंत लाल का कहना है कि बदरीनाथ हाईव पर मैठाणा के पास सैकोट को जाने वाले मार्ग पर शहीद विजय लाल लोहानी स्मृति द्वार बनाया गया था। जिसे एनआईडीसीएल की ओर से हाईवे चौडीकरण के दौरान यह कह कर तोड़ा गया था कि बाद में इसे फिर से बना दिया जाएगा लेकिन एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक स्मृति द्वार का निर्माण नहीं किया गया है। उनका कहना है कि शहीद के नाम पर बने स्मृति द्वार के निर्माण में की जा रही हिलाहवाली विभागीय लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है। उनका यह भी आरोप है कि शहीद अनुसूचित जाति का होने के कारण भी इस स्मृति द्वार के बनाये जाने में हिलाहवाली की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग को तुरंत स्मृति द्वार के निर्माण किये जाने की मांग की है।