गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में गांव-गांव तक पानी पहुंचे न पहुंचे पर शराब अवश्य ही पहुंच जाती है। शुक्रवार की देर रात्रि को जब तस्कर अवैध रूप से वाहन में भर कर अवैध तरीके से शराब की पेटियों को मंडल क्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन और शराब की दस पेटियों को वहीं छोड़ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने वाहन और शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वर्चुअल थाना पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की मंडल क्षेत्र में अवैध शराब पहुंचायी जा रही है। जिस पर पुलिस ने गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया तो उन्हें चोपता से मंडल की ओर एक स्वीफट डिजायर कार संख्या यूके07 जेड 4531 आती दिखाई दी। अचानक पुलिस को वाहन चालक वाहन को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस की ओर से जब वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस की ओर से वाहन को सीज सीज कर वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बरामद अवैध शराब के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला, उप निरीक्षक दिनेश पंवार, सुमित बंदुनी, सिपाही सुनील चौहान, एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, रविकांत आदि शामिल थे।