गौचर (चमोली)। आजादी का अमृत महोत्सव पर रविवार को चमोली जिले के गौचर डायट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शौय चक्र विजेताओं को सम्मानित किया।
गौचर में आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक परियोजना के तत्वावधान में 21 कृतिक बल की ओर से भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शौर्य चक्र विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मेट केदार सिंह शौर्य चक्र, मरणोप्रांत, के पोत्र विजय सिंह तथा ओईएम आनन्दमणी शौर्य चक्र की पुत्रबधु चंद्रकला देवी को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद गढ़वाल ने कहा कि देश के जांबाज सैनिक अपनी मातृभूमि प्रति अपना सब कुछ न्योछावर किया उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। हम सब को अपनी आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सैनिकों के प्रति जो सम्मान हैं वह इस बात से स्पष्ट होता है कि आजादी के 75 वर्षों में देश पर मर मिटने वाले सैनिकों के सम्मान में संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर सैनिकों को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह, कमांडर 21 कृतिक बल कर्नल मनीष कपिल, पूर्व विधायक अनिल नोटियाल आदि मौजूद थे।