गोपेश्वर (चमोली)। इंडियन गैस सर्विस की ओर से वर्तमान समय में रसोई गैस कनैक्शन धारकों की केवाईसी करवायी जा रही है। जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक रखी गई है। इसके बाद बिना केवाईसी के संचालित रसोई गैस कनैक्शन बंद कर दिए जायेंगे।
जानकारी देते हुए गैस सर्विस गोपेश्वर के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि रसोई गैस सत्यापन के लिए केवाईसी करवाई जा रही है। जिसके लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक रखी गई है। यदि कोई उपभोक्ता समय रहते केवाईसी नहीं करवाता है तो उसका गैस कनैक्शन बंद कर दिया जाएगा। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि असुविधा से बचाने के लिए निर्धारित तिथि तक अपना केवाईसी करवा लें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें