गढ़वाल के सात जिलों के हस्त शिल्पी कर रहे अपनी कला का प्रदर्शन
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के सेरा में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से सात दिवसीय शिल्प एवं बुनाई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में खरीददारी के करने के लिए काफी संख्या में लोग स्टालों में दिखे। जिन्होंने स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीददारी की।
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्त शिल्प) देहरादून के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव गढ़वाल मंडल के सात जिलों के हस्तशिल्पी अपने उत्पादों को लेकर स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी लगाये हुए है। जिन्हें देखने और खरीददारी के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है। महोत्सव में सबसे ज्यादा ऊनी वस्त्रों की ओर लोगों का ध्यान है। जहां पर लोग खरीदारी भी कर रहे और हस्त शिल्प से बने उत्पादों की तारिफ भी कर रहे है।