देहरादून : ब्राह्मण उत्थान महासभा ने रिटायर्ड सीओ जीबी पांडे को प्रदेश महामंत्री गढ़वाल मनोनीत किया है. सीओ गोविंद बल्लभ पांडे को प्रदेश महामंत्री (गढ़वाल) मनोनीत किए जाने पर पूरे ब्राह्मण समाज की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. संगठन ने रिटायर्ड सीओ जीबी पांडे को प्रदेश महामंत्री मनोनीत करते समय कहा कि संगठन को आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है के रिटायर्ड सीओ जीबी पांडे के नेतृत्व में ब्राह्मण उत्थान महासभा संपूर्ण उत्तराखंड ही नहीं अपितु पूर्ण भारत में अपना परचम लहराए. रिटायर्ड सीओ जीबी पांडे के प्रदेश महामंत्री बनने की खबर सुनते ही प्रदेश एवं देश के कौने कौने से उन्हें ब्राहमण समाज सहित सर्व समाज के लोगो द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी जा रही है. प्रदेश महामंत्री गढ़वाल मनोनीत होने पर लोगों में बड़ा हर्ष एवं उत्साह है.
आपको बताते चलें कि रिटायर्ड सीओ जीबी पांडे एक कुशल अधिकारी रहे है उनके व्यवहार एवं कार्यों के चलते ही झबरेडा, मंगलौर, खानपुर, लक्सर एवं रूडकी सहित उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में जहाँ जहाँ वह नियुक्त रहें वहां भी वह काफी लोकप्रिय रहें है. उनकी कार्य कुशलता एवं व्यवहार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास यदि कोई व्यक्ति पहुँचता था तो वह कभी निराश नही हुआ है. गरीब एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह हर समय तैयार रहते थे. रिटायर्ड सीओ जीबी पांडे जिस क्षेत्र में रहते थे उस क्षेत्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक वह अपनी मजबूत पकड़ बना लेते थे.