गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिले में तीन चरणो में आयोजित हर घर तिंरगा अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एडीएम ने विभागों को समय के अनुसार तैयारियों को पूर्ण करने को कहा। 14 व 15 को लाउडस्पीकर के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीत बजाने, मुख्य स्थानों पर प्रभात फेरी का आयोजन करने, शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करने, पौधरोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम करने को कहा। बताया कि 13 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में फुटबॉल प्रतियोगिता तथा 14 अगस्त की सुबह क्रॉस कंट्री का आयोजन की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षो को कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने को कहा।
एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में तीन चरणों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा रैली, प्रदर्शनी, देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहें है।
इस दौरान परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
