गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के स्वजल विभाग के कर्मचारियों को बीते सात माह से माहों से वेतन-भत्तों का भुगतान न होने के कारण यहां कार्यरत कार्मिक आर्थिक तंगी से जुझ रहे है। जिससे कार्मिक मानसिंक अवसाद के शिकार हो रहे है। स्वजल कर्मचारी संघ ने निदेशालय से मांग की है कि अविलंब उनके अवशेष का भुगतान किया जाए ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।
स्वजल कर्मचारी संघ के संयोजक संजय का कहना है कि बीते सात माह से स्वज के कर्मचारियों को वेतन भत्तों का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सभी कर्मचारी आर्थिकी से जुझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेतन-भत्तों का भुगतान प्राप्त न होने के कारण कार्मिकों का मनोबल भी प्रभावित हो रहा है, वही दूसरी और विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे है, जिस कारण से कार्मिकों को अपने परिवार के भरण पोषण, जीवन यापन, अपने पाल्यों के शिक्षा-दिक्षा इत्यादि में भी अत्यधिक कठिनाईया झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन कई बार निदेशालय से पत्राचार कर चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वजल विभाग के कर्मचारियों की ओर से वर्तमान में प्रधानमंत्री के मिशन मोड़ में संचालित ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम, जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण जैसे भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है, परन्तु इन विभागीय अल्पवेतन भोगी कार्मिकों को इतने लम्बे समय तक वेतन-भत्तों से वंचित रखे जाने से कार्मिक अत्यन्त निराश होने के साथ-साथ कार्मिकों में आक्रोश भी बढ रहा है। उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की है।