देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का गुरूवार को वार्षिक उत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ।
वार्षिक उत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ज्यादा संस्कारों की जरूरत पड़ती है। शिशु मंदिर ही ऐसा विद्यालय है, जो शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी बच्चों में डालता है। उन्होंने इस अवसर पर विधायक निधि से विद्यालय में एक कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा भी की है। विधायक ने अपने दो वर्ष कार्यकाल का लेखा जोखा अभिभावकों के सम्मुख रखा। विद्यालय के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र त्रिवेदी ने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने कहा कि अभी विधायक निरन्तर प्रगति के पद पर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर मुख्य वक्ता विद्या भारती के संभाग निरीक्षक मुरलीधर चंदोला ने शिक्षा की सफलताओ के बारे में छात्रों को टिप्स दिए। वार्षिकउत्सव में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, संरक्षण गणेश मिश्रा, युवामोर्चा के जिला मंत्री तेजपाल रावत, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, आलम बिष्ट, गोविन्द राम सोनी, जयवीर वधाणी आदि मौजूद थे।