देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के वाण गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सात माह से अध्यापक विहिन चल रहा। बच्चे रोज स्कूल आते और दो घंटा स्कूल कैम्पस में खेलकूद करने के बाद वापस घर लौट जाते हैं। अभिभावक लगातार अध्यापक भेजने की मांग विभाग से करते आ रहा है, वहीं विभाग शिक्षको की कमी की बात कह कर समस्या से पल्ला झाड़ रहा है।
देवाल विकास खंड का सबसे दूरस्थ गांव वाण के भीडिग राप्रावि में 23 छात्र अध्यनरत है। स्कूल में कार्यरत अध्यापक का जुलाई 2023 में अन्यत्र स्थानांतरित हो गए हैं उनके स्थान पर शिक्षा विभाग सात माह गुजरने के बाद भी अध्यापक की नियुक्ति नहीं होने से छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी थराली से मिले और समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सात माह से अध्यापक नहीं होने दुर्भाग्य है। शीध्र अध्यापक नियुक्त किया जाय या स्कूल को बंद कर दिया जाय। स्कूल मे किसी भी घटना के लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। उपजिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इधर, बीआरसी एलपी जोशी ने कहा भीडिग स्कूल के लिए अन्य विद्यालयों से व्यवस्था पर अध्यापक भेजे जाते हैं। अध्यापकों की कमी चल रही है। नई नियुक्ति के बाद ही वहां अध्यापक नियुक्त किया जाएगा।