भराडीसैण (चमोली)। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गैरसैण स्थाई राजधानी को लेकर जुलूस प्रदर्शन किया। घंटो तक आंदोलनकारियों को रोकने के बावजूद विधान सभा कूच को लेकर पुलिस नाकेबंदी का उल्लघंन करने पर आंदोलनकारियों को बस में भर कर अन्यत्र ले जाया गया।
दरअसल खानपुर विधायक उमेश कुमार के आह्वान पर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता प्रातः ही विधानसभा कूच को आगे बढ़ने लगे थे। हरिद्वार क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मालसी बैरियर पर ही रोक दिया। इसके चलते घंटो उन्हें मालसी में ही रहना पड़ा। सत्र स्थगन की सूचना के चलते आंदोलकारी विधान सभा कूच को आगे बढ़े तो दिवाली खाल बैरियर पर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने गैरसैण स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर जमकर नारेबारी और प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी लगातार यही कहते सुनाई दिए कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान से बनाया गया किंतु अभी भी गैरसैण राजधानी बनाने का सपना अधूरा है। इसलिए राज्य में बजट के दलालों द्वारा कमीशनखोरी के माध्यम से प्रदेश को लूटा जा रहा है। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश के समग्र विकास के लिए गैरसैण स्थाई राजधानी जरूरी है। आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी, महामंत्री अतीष मिश्रा आदि कर रहे थे।
दिवालीखाल मुख्य गेट पर पुलिस आंदोलनकारियों को रोकती रही किंतु आंदोलनकारी आगे बढ़ने की जिद्द पर अडे रहे। पुलिस आंदोलनकारियों को बस में भरकर अन्यत्र ले गई।
