देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव हिमनी में बीते दिनों से पशुओं में होने वाली बिमारियों से काश्तकारों के पशुओं की मौतें हो रही थी। जिस पर रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से मंगलवार को पशुओं का मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसके तीस से अधिक पशुओं की जांच कर दवाई और टीकाकरण किया गया।
डा, राज बल्लभ ने बताया कि काश्तकारों के पालतु जानवरों सामान्य बुखार की सीजनल बीमारी पाई गई। पशुपालकों के घर-घर जा कर टीकाकरण और दवाई दी गई है। पशुधन प्रसार अधिकारी गंगा दंत जुयाल ने कहा कि वलाण गांव में पशुओं में बीमारी फैलने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जब गांव में मैडिकल टीम पहुंची तो वलाण गांव में एक भी पशु बीमार नहीं मिला है। टीम वापस लौट गई है। मेडिकल टीम में फार्मासिस्ट बीपी थपलियाल, वैक्सीनेटर हीरा सिंह, पशुधन सहायक नारायण सिंह, आदि मौजूद थे।