गोपेश्वर (चमोली)। सावन के चैथे सोमवार को चमोली जिले शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहे। शिव भक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की।
चमोली जिले के गोपीनाथ मंदिर, रूद्रनाथ, नागनाथ मंदिर, कल्पेश्वर, सकलेश्वर, व्योमकेस, वैरासकुंड, गणजेश्वर, टिमरसैण महादेव आदि स्थानों पर शिव भक्तों ने पहुंच कर पूजा अर्चना की। भगवान के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में पुजारी धर्मेन्द्र तिवारी ने विश्व कल्याण के लिये रुद्राभिषेक किया। मंदिरों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगों ने जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें