देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सवाड़ में आयोजित तीन दिवसीय  अमर शहीद सैनिक मेला पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को संपन्न हो गया है। मेले के अंतिम दिन विभिन्न स्कूलों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

मेले के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटेडी, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार  प्रदीप नेगी, चमोली जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक मुकेश पाठक ने सवाड गांव  के अमर शहीदों को याद करते हुए स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  मेला कमेटी अमर शहीद सैनिक मेला को राज्य स्तरीय बनाने की मांग उठाई। मेले में प्राथमिक विद्यालय सवाड़, लोसरी, सरकोट, सूया, ल्वाणी, सरस्वती शिशु मंदिर देवाल, मॉडल स्कूल, राइका सवाड तथा जूनियर हाईस्कूल सूया के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया तथा मेले के अगले वर्ष और भी अधिक भव्य रूप दिये जाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की। मेले के समापन पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही स्थानीय महिला मंगल दल और युवक मंगल दलों के मध्य हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये। इस मौके पर जिपंस आशा धपोला, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, मेला अध्यक्ष आलम बिष्ट, महामंत्री गोविन्द सिंह, सचिव  महिपाल सिंह, उपाध्यक्ष नंदन सिंह, केदार सिंह, प्रदीप बिष्ट, धन सिंह धपोला, सोबरन खत्री, प्रधान कंचना, क्षेपंस दीक्षा मेहरा, हीरा बुग्याली, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी, रघुवीर खत्री, गुलाब खत्री, भीम सिंह, इन्द्र सिंह बिष्ट, लीला, चन्द्रा देवी आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!