गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में फीलगुड फाउंडेशन की ओर से छा़ाओं को स्वस्थ बिटिया, स्वस्थ भारत अभियान के तहत मासिक धर्म जागरूकता के बारे में जानकारी दी।

शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फीलगुड फाउंडेशन के निदेशक आशीष रंजन ने कहा कि प्लास्टिकमुक्त सेनेटरी पैड बेहतर स्वास्थ्य देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जरूरी है। महिला सशक्तीकरण अभियान की सदस्या पूनम राणा ने कहा कि मासिक धर्म के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। ताकि इससे होने वाली तमाम बीमारियों से बचा जा सके। प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की अधिक संख्या है, इस दृष्टिकोण से भी मासिक धर्म जागरूकता अभियान की उपयोगिता बढ़ जाती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान इस अभियान पर विशेष फोकस रहेगा। कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल ने कहा कि हेल्थ एंड हाइजीन आज के समय की मांग है। इस लिए सभी को इसके प्रति जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम  में ग्रामीण मंडल अध्यक्षा कांता रावत, डा.शीतलदेशवाल, डा.नेहा तिवारी पाण्डेय, डा.दिशा शर्मा, डा.कविता पाठक, डा.स्वाति सुंदरियाल, डा.ममता चौहान आदि ने अपने विचार रखे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!