गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ग्राम सभा पलेठी, मैठाणा, सैकोट, सैमडुंग्रा के ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन भेजकर मैठाणा में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय खोले जाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान पलेठी दीपा देवी, ठेली मेड रोशन और भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसवंत लाल का कहना है कि ग्राम सभा पलेठी, मैठाणा, सैकोट, सैमडुंग्रा, ठेली मेड आदि ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को बीमारी की अवस्था में पांच से छह किलोमीटर दूर नंदप्रयाग अथवा चमोली जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों के लिए यह दूरी कभी कभार जीवन पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी मुसीबत गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बनी हुई है। ऐसे में यदि हाइवे पर स्थित मैठाणा में यदि राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय खुल जाता है तो ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्रामीणों की सुविधा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मैठाणा में चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति देने की मांग की है।