देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज देवाल की शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें गोविंद सोनी को अध्यक्ष मनोनित किया गया।
शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष गोविंद सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष धन सिंह भंडारी को मनोनित किया गया। प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल पदेन उपाध्यक्ष, प्रमिला टोलियां पदेन सचिव, हरेंद्र बिष्ट कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता प्रताप रावत और कलम बिष्ट को सदस्य, गणेश मिश्रा, हंसी देवी, अंशी देवी, हरीश पांडे, महिपाल सिंह, मदनमोहन मिश्रा, उमेद सिंह, को सक्रिय सदस्य, वहीं प्रबंध समिति प्रधानाचार्य पदेन उपाध्यक्ष, राजू मेहता, भागरथी देवी, जयवीर, बीना, प्रवक्ता भुवन जुयाल, को सदस्य, चन्द प्रकाश वित एवं लेखा सदस्य मनोनित किया गया। बैठक में विद्यालय की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। पांच साल से अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष पुष्कर फरस्वाण, वरिष्ठ प्रवक्ता उमेश थपलियाल, सोवन खत्री ने स्कूल की समस्याओं को अभिभावकों के सामने रखा।